-यूपी के कन्नौज जिला का रहने वाला था अधेड़ दूल्हा -शब्दा पंचायत के रानी सिमरिया गांव की घटना-दूल्हे से 40 हजार लेकर विवाह के दो दलालों ने तय करायी थी शादी-सरपंच व ग्रामाणों के प्रयास से रुकी शादी-दूल्हे व उसके दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-दो की है पुलिस को तलाश फोटो नं. 33 कैप्सन-बिकने से बची नाबालिग. प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के पोठिया ओपी अंतर्गत शब्दा पंचायत के रानी सिमरिया गांव में बुधवार को एक नाबालिग लड़की यूपी के अधेड़ के हाथों बिकने से बच गयी. जैसे ही नाबालिग लड़की को पता चला कि उसकी शादी यूपी के अधेड़ से की जा रही है. उसने इसकी जानकारी सरपंच सुमंत ऋषि को दी. सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से शादी का विरोध किया. अधेड़ दूल्हा व उनके दोस्त को पकड़ कर पोठिया ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार शब्दा पंचायत के रानी सिमरिया गांव के गोपाल मंडल व वैशाली जिला के उमेश साह ने नाबालिग के पिता को रुपये का लालच देकर कन्नौज जिला यूपी के राजीव कुमार (35) से नाबालिग (13) की शादी तय कर दी थी. गोपाल व उमेश ने यूपी वाले दूल्हे से इसके एवज में 40 हजार रुपये लिये थे. मंगलवार की रात शादी की तैयारी भी पूरी कर ली गयी थी. जैसे ही शादी की भनक नाबालिग लड़की को लगी. पहले तो उसने शादी से इंकार कर दिया, जब उसके परिजनों ने शादी का दबाव नाबालिग पर बनाया तो, नाबालिग चुपके से सरपंच व ग्रामीण को इसकी जानकारी दी. शब्दा पंचायत के सरपंच ने कुछ देरी किये बगैर ग्रामीणों की मदद से शादी को रूकवा दिया. गोपाल व उमेश दोनों मौके का फायदा उठा कर फरार हो गये. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छोपेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
अधेड़ दूल्हे से नहीं की नाबालिग ने शादी
-यूपी के कन्नौज जिला का रहने वाला था अधेड़ दूल्हा -शब्दा पंचायत के रानी सिमरिया गांव की घटना-दूल्हे से 40 हजार लेकर विवाह के दो दलालों ने तय करायी थी शादी-सरपंच व ग्रामाणों के प्रयास से रुकी शादी-दूल्हे व उसके दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-दो की है पुलिस को तलाश फोटो नं. 33 कैप्सन-बिकने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement