22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव निरोधी काम में देर होने से बढ़ा खतरा

कुरसेला: गंगा नदी का कटाव निरोधी कार्य तकनीकी कारणों से अधर में फंस सकता है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने पत्थल टोला खेरिया के आसपास क्षेत्रों में गंगा नदी के कटाव प्रकोप से बचाव के तत्कालीन सुरक्षा उपाय के तहत निरोधी कार्य के लिए संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देश […]

कुरसेला: गंगा नदी का कटाव निरोधी कार्य तकनीकी कारणों से अधर में फंस सकता है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने पत्थल टोला खेरिया के आसपास क्षेत्रों में गंगा नदी के कटाव प्रकोप से बचाव के तत्कालीन सुरक्षा उपाय के तहत निरोधी कार्य के लिए संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया है.

इसके लिए छह करोड़ राशि का आवंटन कर दिये जाने की बात बतायी जा रही है. जल संसाधन विभाग के निर्देशों के तहत मुख्य अभियंता श्याम बिहारी राम ने सोमवार को अभियंताओं के दल के साथ कटावस्थल का निरीक्षण कर निरोधी कार्य का मैप भी तैयार कर लिया है.

अभियंताओं का दल भी चाहते हैं कि निरोधी कार्य के मैप आधार पर शीघ्र बाढ़ पूर्व कार्य प्रारंभ हो जाय. विभागीय स्तर से कार्य कराने से अभियंताओं का दल पीछे हट रहे हैं. अभियंताओं का कहना है कि नियमानुकूल कटाव निरोधी कार्य का टेंडर हो और उसके बाद संवेदक स्तर से कार्य किये जाये. ऐसे में टेंडर निकलने में और उसकी प्रक्रिया पूरे होने में वक्त लग सकता है. टेंडर प्रक्रिया के पेंच में इस वर्ष भी कटाव निरोधी कार्य अधर में लटक सकता है. मामले में मुख्य अभियंता श्याम बिहारी राम ने बताया कि तत्कालीन कटाव सुरक्षा उपाय में पांच मीटर एप्रोन स्लोव कर नदी के बढ़ते कटाव को रोकने का प्रयास किया जायेगा. यह कार्य नदी में उफान आने से पूर्व सही तरीके से संभव हो सकता है. टेंडर प्रक्रिया और धरातल पर निरोधी कार्य प्रारंभ के लिए तकरीबन माह भर का समय शेष बचा है. ऐसे में निरोधक कार्यो के होने की उम्मीदें टूटती प्रतीत हो रही है. नतीजन कटाव प्रभावित क्षेत्रों को इस वर्ष भी नदी के तबाही का दंश ङोलना पड़ सकता है.

अटकी है योजना
पत्थल टोला से गुमटी टोला तक लगभग छह किलोमीटर के दायरे में प्रस्तावित 112 करोड़ रुपये की कटाव निरोधी योजना केंद्र सरकार के जल संसाधन विभाग में मंजूरी के लिए अटका हुआ है. केंद्र सरकार से स्वीकृति प्रदान होने पर इस प्रस्तावित योजना पर कार्य हो सकेगा. तभी इस क्षेत्र को गंगा कटाव से सुरक्षा के तौर पर राहत मिल सकेगी. हालांकि केंद्रीय जल आयोग में यह प्रस्तावित परियोजना मंजूरी के प्रक्रिया में है.
श्रेय लेने की होड़
राजनीतिक रूप से कटाव निरोधी कार्य में श्रेय लेने की होड़ हो गयी है. कटाव निरोधी संघर्ष समिति के अलावा कई राजनीति नेता निरोधी कार्य करवाने के लिए खुद का राजनीतिक पहुंच और औकात व संघर्ष का दुहाई देकर श्रेय पाने के होड़ में है. श्रेय का होड़ में हर कोई योगदान निभाने में आगे बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें