28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के दलाल के हाथों बेचा, मामला दर्ज

प्रतिनिधि, कोढ़ाबेटी किसी और की पिता बन कर शादी कराया और लड़की को यूपी के दलाल के हाथों बेच डाला. मामला प्रखंड के खेरिया पंचायत के पुबारी टोला की है. जहां सोबर ऋषि ने कोढ़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना 11 अप्रैल की है. खेरिया गांव के ही भादो ऋषि, […]

प्रतिनिधि, कोढ़ाबेटी किसी और की पिता बन कर शादी कराया और लड़की को यूपी के दलाल के हाथों बेच डाला. मामला प्रखंड के खेरिया पंचायत के पुबारी टोला की है. जहां सोबर ऋषि ने कोढ़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना 11 अप्रैल की है. खेरिया गांव के ही भादो ऋषि, चंदा देवी, जलधर ऋषि, निरिया देवी ने उत्तर प्रदेश से आये दलाल के हाथों सोबर ऋषि की पुत्री गीता कुमारी का विवाह मोटी रकम लेकर कर दिया और लड़की को दलाल के साथ भेज दिया. घटना उस वक्त हुई जब सोबर ऋषि अपने पत्नी के साथ काम करने दूसरे गांव गया था. मौके का फायदा उठा कर सभी लोगों ने जबरन शादी रचा कर लड़की को भेज दिया. जब सोबर ऋषि मजदूरी कर घर वापस आया, तो अपनी पुत्री की खोजबीन करने लगा. गांव के ही कुसो देवी ने सोबर को सारी बातों से अवगत कराते हुए पूरी घटना की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि पिछले दस दिनों से उत्तर प्रदेश के कुछ दलाल भादो ऋषि के घर आकर रह रहा था और शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहा था. लड़की नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 57/15 धारा 365, 366, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मामले को लेकर पीडि़त परिवार एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही तथा जल्द ही लड़की को वापस लाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें