कटिहार: राष्ट्रीय निर्वाचक नियमावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण, प्रमाणीकरण के लिए निर्वाचकों द्वारा प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 (क) समर्पित करने मोबाइल, आधार, ईमेल प्राप्त करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन कटिहार विधानसभा के 196 बूथों पर किया गया.
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि 111 बूथों पर बीएलओ और बाकी बूथों पर वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है. वहीं मॉनीटरिंग के लिए अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. मौके पर संतोष कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक राय, अभितेंद्र कुमार, सुजाता कुमारी उपस्थित थीं.