दूसरे चरण की मतगणना के रुझानों से अधिवक्ता संघ के चुनाव में कई पदों के लिए स्थिति स्पष्ट होते दिखायी पड़ रही है. संघ के अध्यक्ष पद के लिए 155 मत पाकर गुलाम रसीद प्रथम स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर सुशील कुमार झा अब तक 113 मत प्राप्त किये हैं. तीसरे स्थान पर रामानंद प्रसाद सिन्हा ने 100 मत प्राप्त किया है.
उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए मीना शर्मा 230 मत पाकर प्रथम, शंभु राम सुलतानिया 218 मत पाकर दूसे स्थान एवं लक्ष्मी शर्मा 202 मत पाकर तीसरे स्थान पर बने हैं. सचिव पद पर विजय कुमार झा 228 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी अभयनंदन प्रसाद श्रीवास्तव से काफी आगे निकल जीत की निर्णायक स्थिति में पहुंच गये हैं. कोषाध्यक्ष के पद के लिए 154 मत पाकर मंजूर आलम प्रथम स्थान पर तथा सुमन कुमार झा 96 मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं. किशोर कुमार सिंह को 59 मत प्राप्त हुए हैं. वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति के पांच पदों के लिए कुलदीप नारायण सिन्हा, उमेशलाल यादव, देवनारायण प्रसाद वर्मा, जितेंद्र प्रसाद सिंह तथा मो ताहिर अपनी स्थिति मजबूत किये हुए हैं. कार्यकारिणी समिति सदस्य के सात पदों के लिए वाहिदा खातून, बासकी नाथ झा, दीपक कुमार, मनोज कुमार साह, जितेंद्र कुमार, विनय कुमार झा, राजेश कुमार ठाकुर तथा सुशील कुमार घोष अपनी स्थिति मजबूत बनाये हुए हैं.
अंकेक्षक के दो पदों के लिए भारतेश 158 मत पाकर प्रथम स्थान पर तथा मनोज कुमार ठाकुर 147 मत पाकर द्वितीय स्थान पर है तथा वासुदेव लश्कर 129 मत पाकर तृतीय स्थान पर हैं. निगरानी समिति सदस्य के तीन पदों के लिए 170 मत पाकर रामानंद सिंह प्रथम स्थान पर हैं. 150 मत पाकर शशि कुमार श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर सुजीत कुमार झा, अनिल कुमार सिंह तथा दिनेश पासवान के बीच कांटे का टक्कर है. लाइब्रेरियन के एक पद के लिए अमित कुमार 187 मत पाकर प्रथम स्थान पर हैं. रविवार को प्रात: नौ बजे से मतगणना का कार्य पुन: प्रारंभ होगा.