36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज घोषित होंगे सभी रिजल्ट

कटिहार: जिला अधिवक्ता संघ कटिहार के चुनाव में शनिवार को देर शाम तक मतगणना जारी रही. चुनाव पदाधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि दो चरणों की मतगणना पूरी हो गयी है. शेष दो चरणों की मतगणना रविवार को होगा. अधिवक्ता संघ परिसर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी के बावजूद मतगणना को लेकर […]

कटिहार: जिला अधिवक्ता संघ कटिहार के चुनाव में शनिवार को देर शाम तक मतगणना जारी रही. चुनाव पदाधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि दो चरणों की मतगणना पूरी हो गयी है. शेष दो चरणों की मतगणना रविवार को होगा. अधिवक्ता संघ परिसर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी के बावजूद मतगणना को लेकर काफी भीड़-भाड़ रही.

दूसरे चरण की मतगणना के रुझानों से अधिवक्ता संघ के चुनाव में कई पदों के लिए स्थिति स्पष्ट होते दिखायी पड़ रही है. संघ के अध्यक्ष पद के लिए 155 मत पाकर गुलाम रसीद प्रथम स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर सुशील कुमार झा अब तक 113 मत प्राप्त किये हैं. तीसरे स्थान पर रामानंद प्रसाद सिन्हा ने 100 मत प्राप्त किया है.

उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए मीना शर्मा 230 मत पाकर प्रथम, शंभु राम सुलतानिया 218 मत पाकर दूसे स्थान एवं लक्ष्मी शर्मा 202 मत पाकर तीसरे स्थान पर बने हैं. सचिव पद पर विजय कुमार झा 228 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी अभयनंदन प्रसाद श्रीवास्तव से काफी आगे निकल जीत की निर्णायक स्थिति में पहुंच गये हैं. कोषाध्यक्ष के पद के लिए 154 मत पाकर मंजूर आलम प्रथम स्थान पर तथा सुमन कुमार झा 96 मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं. किशोर कुमार सिंह को 59 मत प्राप्त हुए हैं. वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति के पांच पदों के लिए कुलदीप नारायण सिन्हा, उमेशलाल यादव, देवनारायण प्रसाद वर्मा, जितेंद्र प्रसाद सिंह तथा मो ताहिर अपनी स्थिति मजबूत किये हुए हैं. कार्यकारिणी समिति सदस्य के सात पदों के लिए वाहिदा खातून, बासकी नाथ झा, दीपक कुमार, मनोज कुमार साह, जितेंद्र कुमार, विनय कुमार झा, राजेश कुमार ठाकुर तथा सुशील कुमार घोष अपनी स्थिति मजबूत बनाये हुए हैं.

अंकेक्षक के दो पदों के लिए भारतेश 158 मत पाकर प्रथम स्थान पर तथा मनोज कुमार ठाकुर 147 मत पाकर द्वितीय स्थान पर है तथा वासुदेव लश्कर 129 मत पाकर तृतीय स्थान पर हैं. निगरानी समिति सदस्य के तीन पदों के लिए 170 मत पाकर रामानंद सिंह प्रथम स्थान पर हैं. 150 मत पाकर शशि कुमार श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर सुजीत कुमार झा, अनिल कुमार सिंह तथा दिनेश पासवान के बीच कांटे का टक्कर है. लाइब्रेरियन के एक पद के लिए अमित कुमार 187 मत पाकर प्रथम स्थान पर हैं. रविवार को प्रात: नौ बजे से मतगणना का कार्य पुन: प्रारंभ होगा.

संयुक्त सचिव पद पर रुपेश कुमार आगे
संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए मिथिलेश झा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूपेश कुमार से मात्र तीन मतों से आगे रह कर प्रथम स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर 112 मत रूपेश कुमार हैं. आनंद प्रताप सिंह 98 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं. इसी पद के लिए निकट के प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार को 86, जगदीश चंद्र पटेल को 83, मो अहसन को 79 एवं युगल किशोर यादव को 76 मत प्राप्त कर कांटे की दौड़ में हैं. शेष अन्य उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह को 44, अरविंद कुमार सिंह को 64, अरुण कुमार को 21, दीपक कुमार विश्वास को 50, एजाज आलम को 41, जीवछ प्रसाद साह को 52, मनिरूद्दीन को 61, राजेश कुमार सिंह को 19, शाहिना मुश्ताक को 58, शंभुनाथ चौधरी को 41, शशांक शेखर झा को 54 तथा उपेंद्र पासवान को 36 मत प्राप्त हुए हैं.
इसी प्रकार सहायक सचिव के तीन पदों के लिए राजेश कुमार झा 199 मत पाकर प्रथम स्थान पर हैं. सुनील कुमार यादव को 192 मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं तथा निर्मला कुमारी को 163 मत प्राप्त हुए हैं. इस पद के निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में गौतम कुमार झा, मरघुब आलम, अजीत कुमार रूखैयार तथा रिजवानुल हक शेष चरण के मतगणना में उलट-फेर कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें