फोटो नं. 44 कैप्सन-खेत में मायूस किसान फसल को निहारते फलका प्रतिनिधि के अनुसार, फलका प्रखंड के मधेली पंचायत के शेरा मिलिक में गेहूं के बाली में दाना नहीं आने से किसान परेशान हैं. शेरा मिलिक गांव के मो जियाबुल ने दो बीघा जमीन काढ़ागोला के बारीक से 15 हजार में लीज लेकर गेहूं की खेती की थी. फसल में खाद, बीज में पंद्रह हजार खर्च किया था. परंतु गेहूं की बाली में दाना नहीं आने पर उनके सिर पर मानो पहाड़ ही टूट पड़ा. उनके सारे अरमान चकनाचूर हो गये. जियाबुल एक गरीब व मजदूर किसान है. साहूकारों से ब्याज पर रुपया लेकर खेती किया था. अब फसल बरबाद होने पर उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गया है. अब उन्हें डर सताने लगा है कि वह साहूकारों का पैसा कैसे अदा करेंगे, जैसे उन्हें मालूम हुआ कि गेहूं की बाली में दाना नहीं है. वह डर के मारे कमाने के लिए दिल्ली पलायन कर गये. अब जियाबुल की पत्नी मजदूरी देकर खेत से गेहूं की फसल साफ करवा रही है. कहते हैं किसानकिसान अब्दुल शकूर, जहांगीर मंसूरी, मो मंजर, मो भोला ने बताया कि इस गांव में लगी गेहूं के फसल में दाना नहीं है. हमलोग गेहूं के फसल में आग लगाने पर मजबूर हो रहे हैं. साथ ही मजदूरी कर गेहूं का फसल लगाया था. कमरतोड़ मेहनत भी की थी परंतु गेहूं के बाली में दाना नहीं आने से हमलोग हक्का-बक्का हैं. कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि किसानों के आवेदन देने पर गेहूं की फसलों की जांच की जायेगी. जांचोपरांत के बाद फसल के मुआवजा के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
BREAKING NEWS
गेहूं में दाना नहीं आने से किसान मायूस
फोटो नं. 44 कैप्सन-खेत में मायूस किसान फसल को निहारते फलका प्रतिनिधि के अनुसार, फलका प्रखंड के मधेली पंचायत के शेरा मिलिक में गेहूं के बाली में दाना नहीं आने से किसान परेशान हैं. शेरा मिलिक गांव के मो जियाबुल ने दो बीघा जमीन काढ़ागोला के बारीक से 15 हजार में लीज लेकर गेहूं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement