बलरामपुर: बिहार में एनडीए गंठबंधन टूटने के बाद जनता का विश्वास जदयू के साथ बढ़ा है. नरेंद्र मोदी के नाम पर जदयू ने भाजपा से अलग होने की चारों ओर नीतीश कुमार की प्रशंसा हो रही है.
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान यह बात सामने आ रही है. उक्त बातें बलरामपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो अशरफ ने कही. कहा कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में बारसोई के पीडब्ल्यूडी मैदान में जदयू कार्यकर्ता जुटे है. वैसे तो कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है. लेकिन आम जनता की भागीदारी होगी. क्योंकि जदयू की सरकार कल्याण के लिए काम करती है.
इस अवसर पर जदयू के कई मंत्री जुटेगे. जिसमें ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मानव संसाधन विकास मंत्री पीके साही, अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मंाझी, गन्ना उद्योग मंत्री अवधेश कुशवाहा के आने की पुष्टि हुई है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कई दर्जन लोग अन्य पार्टी छोड़ कर जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्व विधायक मो सिद्विकी, बारसोई प्रखंड अध्यक्ष मो मामून रशीद, युवा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो जमशेद आलम की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
बरारी व बारसोई में भी हो रही तैयारी
बरारी प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. प्रखंड जदयू अध्यक्ष ललित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह के दिशा निर्देश पर 30 अगस्त को जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार के बहुउद्देशीय भवन में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सूबे के मंत्री भाग लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में कई तोरण द्वार बनाये जा रहे है. प्रतिनिधि, बारसोई के अनुसार जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन पीएचसी मैदान बारसोई में होना है. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मामून रशीद ने बताया कि सम्मेलन गुरुवार को होगा.