लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि तीन सूत्री मांगों में 737 मदरसा के शिक्षकों का वेतन भुगतान करना, 300 मदरसों में जो मदरसा बोर्ड में लंबित है को शिक्षा विभाग भेजा जाये, इन सभी मदरसों में पठन-पाठन कार्य को अधिक सुलभ बनाने के लिए मध्याह्न भोजन, किताब, पोशाक इत्यादि जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाये. श्री कमर ने कहा कि 15 अप्रैल तक वेतन भुगतान नहीं होने पर सभी मदरसा शिक्षक एकजुट होकर विधानसभा एवं विधान परिषद का घेराव करेंगे. साथ ही भूख हड़ताल करेंगे.
धरना को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अल्तमश दीवान ने भी संबोधित किया और उनकी मांगों को जायज बताया. धरना में शामिल हारूण रशीद, मौलना जाफर, मास्टर मुजाहिद, मौलाना फैयाज, मौलाना अब्दुल हन्नान, मौलाना अजीजुर रहमान, मो मोहिउद्दीन, मास्टर हकीमुद्दीन, जियाउर रहमान, अंसार आलम, मो खालिद, मो इरफानुल्लाह, मो युनूस, गुलाम मुस्तफा, मो आलमगीर, मो अताउर रहमान, मो मोहित, अंसार, मो जिबराईल, इजाज अहमद आदि उपस्थित थे.