36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों को भी दें ऊंची शिक्षा ग्रहण करने का मौका : मंत्री

फोटो नं. 30 कैप्सन – नारियल फोड़ कर विद्यालय भवन का शिलान्यास करते मंत्रीप्रतिनिधि, बारसोईलड़कियां आज किसी से भी कम नहीं है. हर क्षेत्र में वह अपनी जगह बना रही है. बस उसे अभिभावकों का समर्थन मिलना चाहिए. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी ने उच्च विद्यालय खरूआ के तीन […]

फोटो नं. 30 कैप्सन – नारियल फोड़ कर विद्यालय भवन का शिलान्यास करते मंत्रीप्रतिनिधि, बारसोईलड़कियां आज किसी से भी कम नहीं है. हर क्षेत्र में वह अपनी जगह बना रही है. बस उसे अभिभावकों का समर्थन मिलना चाहिए. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी ने उच्च विद्यालय खरूआ के तीन मंजिला भवन का शिलान्यास करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बेटों को तो ऊंची से ऊंची शिक्षा दिलाने के लिए अच्छे कॉलेजों में दाखिला करवाते हैं. परंतु बेटियों को केवल विवाह कराने के लिए शिक्षित करते हैं. परंतु यदि बेटियों को भी मौका मिलेगा, तो वो भी अच्छा करेंगी और जिन बेटियों को मौका मिला है, उसने बहुत कुछ कर दिखाया है. मंत्री श्री गोस्वामी ने शिक्षकों से भी ईमानदारी पूर्वक अपना कर्तव्य निभाने को कहा. मंत्री श्री गोस्वामी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि इस उच्च विद्यालय के बन जाने से उनकी बेटी, बहन को हाइस्कूल में पढ़ने के लिए गांव से बाहर नहीं जाना होगा. उन्होंने ग्रामीणों से विद्यालय भवन के निर्माण के समय गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा, ताकि भवन निर्माण में कोई कमी नहीं रह जाये. इस अवसर पर बीडीओ राजा राम पंडित, बीइओ राधिका रमण शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक, मिलन दूबे, बापी पांडेय, कांग्रेस नेता हाजी जफीर, अहमद, अब्दुल गणी आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें