24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल बरबाद, कर्ज में किसना

फोटो नं. 50 से 59 तक कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, कुरसेलागंगा बाढ़ प्रकोप से मौसमी फसलों के बरबादी पर किसानों ने कहा कि बाढ़ के प्रकोप से उनके फसल बरबाद हो गये. फसल के डूबने से किसान एक बार फिर कर्ज में आ गये हैं. उनके समक्ष दो वक्त रोटी के भी लाले पड़ गये […]

फोटो नं. 50 से 59 तक कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, कुरसेलागंगा बाढ़ प्रकोप से मौसमी फसलों के बरबादी पर किसानों ने कहा कि बाढ़ के प्रकोप से उनके फसल बरबाद हो गये. फसल के डूबने से किसान एक बार फिर कर्ज में आ गये हैं. उनके समक्ष दो वक्त रोटी के भी लाले पड़ गये हैं. मौसमी फलों की खेती करने वाले मलेनियां कृषक जिलखन महतो ने कहा कि खेती के डूबने से उनके सारे अरमान धरे के धरे रह गये हैं. परिवार चलाने के समस्या के साथ कर्ज चुकाने की चिंता सताये जा रही है. कृषक जयराम महतो ने कहा कि गंगा के असमय बाढ़ प्रकोप ने उसे कीं का नहीं छोड़ा है. खेती डूबने के साथ उसके सपने भी डूब गये हैं. कर्ज चुकता करने का आधार समाप्त हो चुका है. ललन महतो ने कहा कि पूरे परिवार के साथ खेती में कई महीनों तक कड़े परिश्रम किये थे. लागत पूंजी और मेहनतों पर पानी फिर गया है. सुपन महतो ने कहा कि खेती के डूब कर बरबाद होने से उसके भविष्य पर अंधेरा छा गया है. राम विलास महतो ने कहा कि बाढ़ तबाही के दंश से उसे सरकार की सहायता ही उबार सकती है. राधे महतो ने कहा कि विगत तीन वर्षों के असमय बाढ़ प्रकोप में इस वर्ष सबसे अधिक मौसमी फलों की क्षति हुई है. बिनोद महतो ने बाढ़ प्रकोप के फसलों की क्षति उसके रातों की नींद छीन रखी है. गणेश मंडल ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से गंगा नदी के रेत पर मौसमी फलों की खेती करते आये हैं. गंगा में असमय बाढ़ प्रकोप नहीं होता था. दिनेश मंडल ने कहा कि खेती के डूबने से उसे आहत कर कहीं का नहीं छोड़ा है. कृषक देवन महतो ने कहा कि गंगा का असमय बाढ़ उसके बरबादी का कारण बन गया है. ऊपर वाले को उन गरीब कृषकों पर दया नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें