13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी कछुआ ने जीता डे-नाइट टूर्नामेंट का खिताब

फोटो-32 कैप्सन-डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते सरपंच शिव कुमार यादव व अन्य.डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनप्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के वाइसीसी गिद्धाबाड़ी की ओर से 16 टीमों के बीच डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को कांग्रेस युवा नेता तौकिर, सरपंच शिव कु मार यादव, नजमुल हौदा, अख्तर हुसैन ने संयुक्त रूप से […]

फोटो-32 कैप्सन-डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते सरपंच शिव कुमार यादव व अन्य.डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनप्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के वाइसीसी गिद्धाबाड़ी की ओर से 16 टीमों के बीच डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को कांग्रेस युवा नेता तौकिर, सरपंच शिव कु मार यादव, नजमुल हौदा, अख्तर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच में नवाडीह व चिकनी टीम के बीच खेला गया. इसमें चिकनी टीम ने नवाडीह टीम को चार रनों से हरा कर अगले दौर में जगह बना ली. फाइनल मैच बड़ी कछुआ व गिद्धा बाड़ी की टीम के बीच खेला गया. इसमें बड़ी कछुआ की टीम ने 11 ओवर के खेल में 94 रन बटोरे. जबकि गिद्धाबाड़ी की टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गयी. वाईसीसी के द्वारा विजेता टीम को 4 हजार नगद एवं उपविजेता टीम गिद्धाबाड़ी को 25 सौ रुपये नकद व शील्ड दिया. मौके पर मो नजमूल हौदा, शिवकुमार यादव सरपंच सुजापूर, मो रतीब, महबूब आलम, इमरान खान, शमीम, अल्तमश दीवान, क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में वाइसीसी के बारिक, एजाज, खुशबुर्र रहमान, रज्जाक, युनूस, एजाज, समीर आदि की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें