24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजतेमागाह की व्यवस्था में रहेगी सरकार की नजर : दुलाल

फोटो नं. 38 कैप्सन – इजतेमागाह में लोगों से विचार विमर्श करते मंत्रीसुरक्षा, चिकित्सा और सड़क की व्यवस्था होगी दुरुस्तप्रतिनिधि, बारसोईअगले महीने प्रमंडल स्तरीय तबलीगी इजतेमा के इजतेमागाह का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलालचंद्र गोस्वामी ने रविवार को निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित लोगों के साथ बैठक कर इजतेमा को सफल बनाने […]

फोटो नं. 38 कैप्सन – इजतेमागाह में लोगों से विचार विमर्श करते मंत्रीसुरक्षा, चिकित्सा और सड़क की व्यवस्था होगी दुरुस्तप्रतिनिधि, बारसोईअगले महीने प्रमंडल स्तरीय तबलीगी इजतेमा के इजतेमागाह का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलालचंद्र गोस्वामी ने रविवार को निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित लोगों के साथ बैठक कर इजतेमा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि बारसोई जैसे पिछड़े क्षेत्र में प्रमंडल स्तरीय इजतेमा हो रहा है. यह गौरव की बात है और इसमें हम सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी इसमें सुरक्षा, चिकित्सा तथा सड़क आदि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन को निर्देश दे दी है. वहीं इजतेमा के आमिर मो खालिक ने कहा कि तबलीगी इजतेमा को किसी भी राजनीतिक का दुनयावी देखावा से कोई लेना-देना नहीं होता है. इसका मूल मकसद इस्लाम मजहब की बुनियादी बातों पर एवं पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो अलैह व सल्लम के विचारों पर अमल करने का पैगाम पहुंचाना होता है. ज्ञात हो कि प्रमंडल स्तरीय उक्त तबलीगी इजतेमा प्रखंड के मौलानगर एवं जहरपुर गांव जो सट हुए हैं में 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा. जिसमें लाखों की संख्या में अकिदतमंद भाग लेंगे, जो दूर-दूर से आए आलिमों के विचारों से लाभ उठायेंगे. इजतेमागाह में मुख्य रूप से हाजी जफीर अहमद, असामुल हक, नुमान रहमानी, शौकत हुसैन, डॉ असगर आजम मुजाहीदुल इस्लाम, सैयाद रेजा, मेराज खालिक, मो इकबाल, अब्दुल गनी, एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, बीडीओ राजा राम पंडित, डीसीएलआर भागवत प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें