24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दो घायल

समेली. पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 पर डुम्मर हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप के सामने मंगलवार के पूर्वाह्न 11.30 बजे बाइक व ट्रैक्टर के बीच टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार 35 वर्षीय […]

समेली. पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 पर डुम्मर हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप के सामने मंगलवार के पूर्वाह्न 11.30 बजे बाइक व ट्रैक्टर के बीच टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार 35 वर्षीय प्रमोद साह, 30 वर्षीय श्याम डंडखोरा नबादा निवासी अपनी डिस्कवर बाइक संख्या बीआर11-8440 से कुरसेला की ओर जा रहे थे. तभी पेट्रोल पंप के सामने गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहा ट्रैक्टर जो तेज रफ्तार में था से बाइक की भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक सवार प्रमोद ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गिर पड़े. साथ ही श्याम को कई जगह चोटें आयी है. एंबुलेंस मंगवा कर समेली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार कर स्थति नाजुक होने के कारण कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सदल बल पहुंच कर ट्रैक्टर को अपने कब्जा में कर लिया. ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें