अग्निशामक वाहन रखने लिए नहीं है शेडखुले आसमान के नीचे रहता है अग्निशामक वाहनदमकल कार्यालय में नहीं है फोन की सुविधाघटना होने पर लोग क्षेत्र के थानों में करते हैं फोन, वहां से दी जाती है दमकल कर्मियों को सूचनाटेलीफोन एवं पानी भरने की नहीं है व्यवस्थाफोटो नं. 39 कैप्सन – खुले आसमान के नीचे रखी दमकलेंप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंडों में आग बुझाने के लिए दो दमकल हैं, परंतु चालक एक ही. ऐसे में अगर विशेष परिस्थिति में दो दमकल की आवश्यकता पड़ी तो चालक के अभाव में वह बेकार साबित होगा. दमकल चालक नंदलाल विश्वास ने बताया कि दमकल में पानी भरने की व्यवस्था नहीं है. पास के जलाशय या नदी में जाकर दमकल में पानी भरना पड़ता है. वहीं आग लगने की सूचना के लिए टेलीफोन भी नहीं है. आग लगने पर लोग थाना, सीओ, बीडीओ या एसडीओ को फोन करते हैं. उनके माध्यम से उन्हें जानकारी मिलती है. तब तक काफी विलंब हो जाती है और आग विकराल रूप ले लेता है. वहीं दो दमकल जिसकी कीमत लगभग पचास लाख है के रखने के लिए शेड नहीं है. खुले आसमान के नीचे ही रखना पड़ता है, जिससे बरसात, गरमी एवं ठंड से दमकल के बॉडी को नुकसान पहुंचता है. दमकल कर्मियों के लिए शौचालय तथा पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है. दमकल चालक श्री विश्वास ने कहा कि आग लगने की जानकारी लोग उनके निजी मोबाइल नंबर 8298422195 पर फोन कर बता सकते हैं.
BREAKING NEWS
एक चालक के भरोसे दो दमकल
अग्निशामक वाहन रखने लिए नहीं है शेडखुले आसमान के नीचे रहता है अग्निशामक वाहनदमकल कार्यालय में नहीं है फोन की सुविधाघटना होने पर लोग क्षेत्र के थानों में करते हैं फोन, वहां से दी जाती है दमकल कर्मियों को सूचनाटेलीफोन एवं पानी भरने की नहीं है व्यवस्थाफोटो नं. 39 कैप्सन – खुले आसमान के नीचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement