बरारी: पुरानी सेमापुर राम-जानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने मूर्ति चोरी का प्रयास किया. कुत्तों की झुंझलाहट से मंदिर के पुजारी जग गये और चोर भागने में सफल रहा. मंदिर के पुजारी मोहन मंडल ने बताया पुरानी सेमापुर राम-जानकी मंदिर काफी पुरानी मंदिर है. इसमें रखी राम-जानकी की प्रतिमा काफी पुरानी है.
शनिवार की रात्रि चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़ मूर्ति की चोरी करने का प्रयास किया. इस बीच काफी संख्या में मंदिर के आसपास कुत्तों की गर्जन से मंदिर के पुजारी जाग गये और देखा कि मंदिर के ईद-गिर्द कोई घूम रहा है.
इस बीच कुछ ग्रामीण भी जाग गये और चोर भागने में सफल रहा. जबकि चोर द्वारा लाये गये औजार ट्रक ट्यूब, दस्ताना, ताला तोड़ने का औजार मंदिर में छोड़ गये. इस घटना की सूचना सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष को दी गयी. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल पहुंचे और जांच पड़ताल कर संदेह के आधार पर एक को थाने ले गये. बताया जाता है कि 2009 में भी इस मंदिर से राम-जानकी की प्रतिमा की चोरी की गयी थी. जिसे सेमापुर ओपी तत्कालीन थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा के अथक प्रयास से मूर्ति बरामद की गयी थी. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.