-दो की हालत अब नाजूकफोटो संख्या-7 कैप्सन-नशाखोरी का शिकार हुए यात्री इलाजरत. प्रतिनिधि, कटिहारट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए तीन यात्रियों में से एक की मौत सदर अस्पताल कटिहार में हो गयी. इस संबंध में कटिहार रेल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को समस्तीपुर रेल पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि बरौनी-कटिहार पैंसेजर ट्रेन से नशाखुरानी के शिकार हुए यात्री हैं. सूचना के आधार पर कटिहार रेल पुलिस ने नशे के शिकार हुए तीनों यात्रियों को कटिहार स्टेशन पर उतार कर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. उन्होंने बताया कि सभी यात्री जननायक एक्सप्रेस से समस्तीपुर उतरे थे एवं वहां से कटिहार की ओर रवाना हुए थे. रविवार को सदर अस्पताल में तीनों में से एक यात्री होश में आने से उसने अपना पता पूर्णिया जिला के रूपौली थाना अंतर्गत चपहरी गांव का निवासी बताया है. वहीं दो अन्य यात्री बाप-बेटा थे, जिसमें बाप की मौत अत्यधिक नशाखुरानी के शिकार होने के कारण हो गयी. पुत्र के होश में आने पर उसने अपना पता यूपी के बलरामपुर का बताया है. उसने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के मालदह जिला में अपने ससुराल जा रहे थे. उसने बताया कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्य अपने को मालदह जिला के पास का ही होने का बता कर संपर्क स्थापित कर लिया. नशा के शिकार सभी यात्रियों का सामान एवं रुपया लूट लिया गया है.
नशाखुरानी गिरोह के शिकार यात्री की मौत
-दो की हालत अब नाजूकफोटो संख्या-7 कैप्सन-नशाखोरी का शिकार हुए यात्री इलाजरत. प्रतिनिधि, कटिहारट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए तीन यात्रियों में से एक की मौत सदर अस्पताल कटिहार में हो गयी. इस संबंध में कटिहार रेल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को समस्तीपुर रेल पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि बरौनी-कटिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement