28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा में भू-विवाद के निबटारे पर बल

प्रतिनिधि, कुरसेलादियारा में उत्पन्न जमीन विवाद समस्याओं के निदान को लेकर शुक्रवार को सीओ शंकर लाल विश्वास, थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने गोबराही दियारा जाकर स्थल जांच कर मापी करवा, कई किसानों को जमीन पर कब्जा दिलाया. अधिकारियों के साथ पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव, आप के बरारी विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, देवेंद्र […]

प्रतिनिधि, कुरसेलादियारा में उत्पन्न जमीन विवाद समस्याओं के निदान को लेकर शुक्रवार को सीओ शंकर लाल विश्वास, थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने गोबराही दियारा जाकर स्थल जांच कर मापी करवा, कई किसानों को जमीन पर कब्जा दिलाया. अधिकारियों के साथ पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव, आप के बरारी विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, देवेंद्र महतो, राजकुमार महतो, पुलिस महतो, रोशन कुमार सहित दियारा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने जमीन दावेदार किसानों के कागजातों की जांच करते हुए अमीन से संबंधित भूमि का मापी कराया. जरलाही दियारा के जमीन पर उत्पन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने दो पक्षों के दावेदारी अधिकारों पर निर्णय दिया. अधिकारियों के दल ने पुलिस बलों के साथ गोबराही, जरलाही, बटेशपुर दियारा का परिभ्रमण कर स्थितियों का अवलोकन किया. थानाध्यक्ष ने गोबराही व बटेशपुर दियारा के पुलिस कैंपों का निरीक्षण किया. गोबराही में नरेश मंडल के गिरफ्तारी के लिए उसके बासा पर छापामारी किया. बासा पर पुलिस पहुंचने के पूर्व नरेश मंडल भाग निकलने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने कहा कि दियारा में अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दियारा क्षेत्र में पुलिस पैनी नजर रखने का कार्य कर रही है. जमीन के वाजिब हकदार किसानों को उनका हक मिलेगा. थाना अध्यक्ष ने दियारा के पुलिस कैंप को अपराध नियंत्रण में सतर्क और चुस्त रह कर कार्य करने का निर्देश दिया. पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव ने जमीन मापी और किसानों को अधिकार दिलाने के लिए कैंप लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें