प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में जिला टीबी फोरम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके पांडेय ने की. इसमें मुख्य रूप से वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया नयी दिल्ली के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव चौधरी ने भाग लिया. जबकि जिला समन्वयक दीपक कुमार ने एजेंडा प्रस्तुत किया. इस बैठक में 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली व प्रखंड स्तर पर विविध गतिविधियों के आयोजन पर सहमति बनी. साथ ही निजी चिकित्सक द्वारा टीबी मरीजों की जानकारी देना, फोरम के पंजीकरण, दवा छोड़ चुके टीबी मरीज को चिह्नित कर फिर से दवा शुरू करना, टीबी मरीजों की समस्या को लेकर डीएम से शिष्टमंडल का मिलना आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गयी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पांडेय ने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस पर शहर में जागरूकता रैली निकाली जायेगी. वीएचएआइ के राजीव चौधरी ने कहा कि फोरम के माध्यम से टीबी मरीजों की समस्या के समाधान के दिशा में पहल कया जायेगा. उन्होंने फोरम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. बैठक में राज कुमार सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, अरुण कुमार झा, रविंद्र कुमार, कुमार गौरव, मनोज कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, योगेंद्र प्रसाद पाल, संजय कुमार आदि कई सदस्य मौजूद थे.
बैठक में टीबी मरीजों की समस्या पर चर्चा
प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में जिला टीबी फोरम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके पांडेय ने की. इसमें मुख्य रूप से वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया नयी दिल्ली के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव चौधरी ने भाग लिया. जबकि जिला समन्वयक दीपक कुमार ने एजेंडा प्रस्तुत किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement