-नाबार्ड ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रमफोटो नं. 32 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डुम्मर में शुक्रवार को चेतना बिहार एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़-नाटक व क्विज के माध्यम से जानकारी दी गयी. वहीं नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित बचत निवेश, बीमा, ऋण बैंक खाते की जानकारी दी. संस्था के सचिव रामाशंकर रमानी तथा विद्यालय के प्राचार्य जयचंद मंडल ने इसकी महत्ता के बारे में बताया. अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने मंच संचालन किया तथा चाहत व जरूरत के बारे में बताया. वित्तीय साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का छात्र-छात्राओं ने खूब आनंद उठाया. इसके बाद क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित 50 सवाल पूछे गये, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सही जवाब देनेवालों को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों के समीप के ग्रामीण बैंक डुम्मर शाखा के द्वारा बचत खाता खोलने का कार्य किया. मौके पर जिला समन्वयक चितरंजन झा, गौरव कुमार, सूरज कुमार, हेमंत कुमार, सविता देवी, पंकज कंुवर, मुकेश पासवान, ममता कुमारी, राजीव शर्मा, मो असलम, महेंद्र मेहता, गुरूदेव पासवान आदि शिक्षक व छात्र मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नुक्कड़-नाटक कर छात्रों को दी वित्तीय जानकारी
-नाबार्ड ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रमफोटो नं. 32 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डुम्मर में शुक्रवार को चेतना बिहार एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़-नाटक व क्विज के माध्यम से जानकारी दी गयी. वहीं नाबार्ड के डीडीएम अमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement