कटिहार: नगर के नया टोला स्थित संतोष साह के गोदाम पर छापा मार कर प्रशासन द्वारा 285 बैग चावल का जब्त कर लिया गया. जब्त किये गये चावल की जांच पूरा होने तक स्थानीय पीडीएस दयानंद गौर के जिम्मे रखा गया. यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर की गयी.
छापामारी दल में शामिल शहरी क्षेत्र के आपूर्ति निरीक्षक एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न किया गया. इस प्रकार छापेमारी की घटना व बड़े पैमाने पर चावल की बरामदगी से आम लोगों में उत्सुकता बनी हुई है कि यदि इसी प्रकार जमाखोरों के विरुद्ध कार्रवाई होती रही तो इसका लाभ बाजार को प्राप्त होगा. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अनाज की किल्लत बतायी जाती है. इस मामले में आपूर्ति विभाग का कहना होता है कि पर्याप्त मात्र में पीडीएस का अनाज नहीं मिल पा रहा है.
अर्थात 20 प्रतिशत खाद्यान्न की कटौती कर सरकार द्वारा माल की आपूर्ति की जाती है. इसका भी खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भोगना पड़ता है. छापामारी के दौरान जब्त चावल के मामले में एमओ प्रभंजन कुमार द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपा गयी है.
कहते हैं एसडीओ
जब्त किये गये चावल के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्रांडों का चावल यहां से बरामद किया गया है. इसलिए तथाकथित स्टॉकिस्ट को 24 घंटे का समय चावल से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है. यदि कागजात सही नहीं पाये गये तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.