* स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले भर में उत्साह, तैयारी पूरी
कटिहार : पूरे जिले में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को 67 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा. झंडोत्तोलन को लेकर आम लोगों एवं स्कूली बच्चों में काफी उत्साह है.
ध्वजारोहण व मुख्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शहर के राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने किया. यहां जिले के प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय ध्वज को फहरायेंगे. इसके लिए राजेंद्र स्टेडियम को सजाया गया है.