36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसेला से अमदाबाद तक कटाव रोकने के लिए छेड़ा जायेगा आंदोलन

फोटो संख्या-35 कैप्सन-जनसमस्याओं को लेकर इकठ्ठे हुए लोग प्रतिनिधि, कुरसेलादक्षिणी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में आप पार्टी की ओर से कटाव प्रभावितों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. कटाव प्रभावितों ने नदी कटाव के रूख को गंभीर बताते हुए शीघ्र निरोध कार्य किये जाने की बातें कही. लोगों ने कहा कि निरोधी कार्य के […]

फोटो संख्या-35 कैप्सन-जनसमस्याओं को लेकर इकठ्ठे हुए लोग प्रतिनिधि, कुरसेलादक्षिणी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में आप पार्टी की ओर से कटाव प्रभावितों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. कटाव प्रभावितों ने नदी कटाव के रूख को गंभीर बताते हुए शीघ्र निरोध कार्य किये जाने की बातें कही. लोगों ने कहा कि निरोधी कार्य के विलंब के स्थितियों में गंगा नदी के कटाव से अनेकों गांवों का अस्थितत्वसमाप्त हो जायेगा. आप के मिथलांचल प्रभारी विक्टर झा ने कहा कि कुरसेला से लेकर अमदाबाद तक गंगा नदी के कटाव को रोकने को लेकर जन आंदोलन छेड़ा जायेगा. कटाव निरोधी प्रावधानों पर शीघ्र अमल करने के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें है कि कटाव से विस्थापित हुए परिवारों का पुर्नवास और नदी के बीच समाहित हुए जमीनों का किसानों को क्षतिपूर्ति मिले. ऐसे जमीन का भू लगान को भी माफ किया जाय. बरारी विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार उर्फ गड्डू यादव ने कहा कि कटाव और विस्थापितों के पूर्नवास करने के सवाल को लेकर नियोजित तरीके से केंद्र और राज्य सरकार से लड़ाई लड़ी जायेगी. इस जनसमर्थन के साथ लोगों को आंदोलन के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि जनशक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहंी है. समस्याओं के निदान के लिए जनआंदोलन से सरकारों पर दवाब बढ़ाना होगा. मौके पर बरूण मंडल, प्रियरंजन यादव, श्रीकांत मंडल, राकांपा के प्रखंड अध्यक्ष सिंटू यादव, रंजय यादव, बाबू खान, पिंटू यादव, चंदन कुमार, विकास कुमार, योगेंद्र मंडल, रामचंद्र सहनी, धनराज सहनी, दिनेश महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें