28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वस्तनिया परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

प्राणपुर/आबादपुर . प्रखंड क्षेत्र के मदरसा अनवारूल उलूम सुलतानिया केवाला में वस्तानिया परीक्षा किया संपन्न हो गया. मदरसा के प्रधान मौलवी मो मतिउर रहमान ने बताया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के निर्देशानुसार वर्ग आठ वस्तानिया के कुल 140 छात्र-छात्रा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न किया गया. 21 से 26 फरवरी तक उर्दू, फारसी, […]

प्राणपुर/आबादपुर . प्रखंड क्षेत्र के मदरसा अनवारूल उलूम सुलतानिया केवाला में वस्तानिया परीक्षा किया संपन्न हो गया. मदरसा के प्रधान मौलवी मो मतिउर रहमान ने बताया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के निर्देशानुसार वर्ग आठ वस्तानिया के कुल 140 छात्र-छात्रा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न किया गया. 21 से 26 फरवरी तक उर्दू, फारसी, अरबी, हिंदी, गणित, इतिहास, भूगोल एवं अंग्रेजी विषयों की परीक्षा मदरसा शिक्षा समिति के सचिव मो रजूल करीम, मो अकरम, मो कमरूल, मो फजलूल करीम एवं मो फजलूल हक के सहयोग से संपन्न किया गया. आबादपुर प्रतिनिधि के अनुसार बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र स्थित मदरसे फैजुल गोखा मदरसा शिकारपुर एवं मदरसा इसलामिया बक्स आबादपुर में वस्तानिया की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. श्किारपुर मदरसा के केंद्राधीक्षक हेलाल अहमद के अनुसार इस परीक्षा में कुल 262 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा नियंत्रक शम्स तबरेज के अनुसार उक्त परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में ली गयी. जिसमें मदरसे के सभी शिक्षक-शिक्षिओं का बहुमूल्य योगदान रहा. वहीं आबादपुर स्थित मदरसा इसलामिया रब्बुल बक्स में केंद्राधीक्षक मो कमाल के अनुसार उनके मदरसे में उक्त परीक्षा के लिए कुल 157 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें