36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा व गोली के साथ नशीली दवा व बाइक जब्त, अपराध की योजना बनाते दो पकड़ाये

ताजपुर/कटिहार: अंतरजिला गिरोह के अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक के पास अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, अनि टीके झा एवं सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उन दोनों के पास से कट्टा व एक गोली, दो मोबाइल, पुड़िया में […]

ताजपुर/कटिहार: अंतरजिला गिरोह के अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक के पास अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, अनि टीके झा एवं सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उन दोनों के पास से कट्टा व एक गोली, दो मोबाइल, पुड़िया में नशा का दवा, एक बाइक बरामद की गयी.

इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिशेक अंजन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के रोहतारा थाने के रोनित कुमार व कोढ़ा थाने के नया टोला जोरगांव के सालू कुमार हैं. जब्त की गयी बाइक भी चोरी की प्रतीत होती है.

दोनों अपराधी ताजपुर, मुसरीघरारी, पटोरी, उजियारपुर समेत कई थाना क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक रुपये चोरी, छिनतई, रुपये लूट आदि की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तारी के समय वे दोनों अपने तीन और साथियों के साथ उक्त चौक के समीप स्थित स्टेट बैंक में लूट की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना पर पुलिस बल के पहुंचने की भनक पाकर उसके तीन अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गये. जबकि वे दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे. भागने के क्रम में दोनों पकड़े गये. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

पुलिस के सतर्कता से लुटने से बचा बैंक
थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित स्टेट बैंक को लूटने की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबे को ताजपुर पुलिस ने अपनी सतर्कता एवं चालाकी से नाकाम कर दिया. विदित हो कि थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि आधे दर्जन अपराधियों द्वारा बैंक के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने बैंक पहुंच छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही बैंक परिसर में मौजूद अपराधी अपनी अपाची बाइक छोड़ भागने लगे. थानाध्यक्ष एवं टीके झा ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. इसमें से अपनी सुझबूझ से एक अपराधी को अस्पताल चौक के समीप एक क्लिनिक से एवं एक को कोल्ड स्टोरेज के समीप दुर्गा स्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया. बाकी साथी भागने में सफल रहे.
पूर्व में हो चुकी है छिनतई की घटनाएं
गिरफ्तार अपराधी काफी दिनों से ताजपुर क्षेत्र में बैंक से रुपये निकालकर जाने वाले लोगों के साथ रुपये छीनने की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसमें उमवि फतेहपुर नवका टोला के शिक्षक रामउदय सिंह के बाइक के डिक्की से 27 हजार रुपये, कपिलेश्वर राय नामक शिक्षक के डिक्की से दो लाख रुपये, भेरोखड़ा मुखिया शंकर कुमार शर्मा के डिक्की से लगभग 25 हजार रुपये समेत कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं. कुछ घटनाएं घटने के बाद लोगों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. उन लोगों ने भी थाने पहुंच उनके साथ घटित घटना में उक्त दोनों अपराधी की पहचान की है. ताजपुर थानाध्यक्ष द्वारा पकड़ गये अपराधियों से लोगों ने राहत की सांस ली है. यहां के बुद्घिजीवियों ने ताजपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई इतनी ही सतर्कता से हो तो अपराधियों को अपराध करने से पहले सौ बार सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें