कटिहार . पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने डीएम प्रकाश कुमार को जिले में यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी मामले को लेकर पत्र लिखकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विगत दो महीनों से जिले के किसानों को यूरिया खाद की अनुपलब्धता के कारण न केवल परेशानी हो रही है. बल्कि खाद की कालाबाजारी खुलेआम जारी है. खाद कंपनी इफको के क्षेत्रिय पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी मूक दर्शक बने हुए है. कार्यरत पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधकों को दो महीनों के इंतजार के बाद प्रति पैक्स केवल छह टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है. जो उंट के मुंह में जीरा का फोरन के समान है. जबकि दूसरी ओर खुदरा खाद विक्रेताओं को पैक्स की तुलना में अधिक आवंटन किया गया है. जो सिधा कालाबाजरी को प्रोत्साहित कर रहा है. पैक्स अध्यक्षों की आक्रोश पूर्ण बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में आपसे इस मामले में सक्रिय हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया है. पत्र में कहा गया है कि इफको से ज्यादा आवंटन कराने तथा जिला कृषि पदाधिकारी को विशेष हिदायत देते हुए पैक्स में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने के लिए समुचित कार्रवाई की मांग की गयी है.
यूरिया किल्लत को दूर करने की मांग की
कटिहार . पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने डीएम प्रकाश कुमार को जिले में यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी मामले को लेकर पत्र लिखकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विगत दो महीनों से जिले के किसानों को यूरिया खाद की अनुपलब्धता के कारण न केवल परेशानी हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement