28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी बार नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष

फोटो नं. 31 कैप्सन – जुलूस निकाल कर जश्न मनाते जदयू कार्यकर्ताबारसोई . जदयू विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुलूस निकाल कर हर्ष व्यक्त किया. जुलूस का नेतृत्व जदयू नेता सुरेश चौधरी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं […]

फोटो नं. 31 कैप्सन – जुलूस निकाल कर जश्न मनाते जदयू कार्यकर्ताबारसोई . जदयू विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुलूस निकाल कर हर्ष व्यक्त किया. जुलूस का नेतृत्व जदयू नेता सुरेश चौधरी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने फिर से क्षेत्र में विकास की लहर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा का खेल नहीं चला, बल्कि नीतीश कुमार और मजबूती के साथ उभर कर आये. वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की समस्याएं अब दूर होगी. इसके लिए उन्होंने सांसद तारिक अनवर से भी सहयोग की अपील की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जनता की मुख्य समस्याओं को उच्च प्रतिनिधि के पास रखेंगे. ज्ञात हो कि जनताओं ने मांग रखी है कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत नौरंगा वासियों को बिजली दिया जाय, सभी बीपीएल परिवार को नि:शुल्क बिजली दिया जाय, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी गरीबों को राशन कार्ड दिया जाय, जितवारपुर से कलकतिया गोला तक सड़क पक्कीकरण किया जाय, मछुआ टोली राधा कृष्ण मंदिर के सामने हवा महल बनाया जाय, सूरजापुरी को अत्यंत पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र दिया जाय, जुलूस में मुख्य रूप से मो असगर आलम, सुरेन चौधरी, अब्दुल कयूम, मो जुनैद आलम, पूर्व मुखिया मो मकबूल, अरुण कुमार चौधरी, मो अहमद, शेख अब्दुल, अंजनी देवी, सरला देवी, ठोकिया देवी, ज्योत्सना देवी, शांति देवी, दुखिया देवी आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें