उस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल थी. कलश यात्र उक्त चौराहें से गुजर रहा था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता या फिर उक्त चौराहे पर पूर्व से पुलिस प्रशासन के तैनात नहीं रहने के कारण वाहन चालकों का बे-हिसाब दबाव बढ़ गया. जिसके चलते यात्र में शामिल वाहनों और महिलाओं की यात्र रूक सी गयी. किसी प्रकार बगैर पुलिस प्रशासन प्रयास के वाहन चालकों की सूझ-बूझ से घंटे भर बाद जाम से लोगों को निजात मिला.
इस जाम के कारण पूर्णिया की ओर आवश्यक कार्य से जाने वालों को भारी मुश्किलों का सामना तो करना ही पड़ता, साथ-साथ कटिहार कोर्ट एवं समाहरणालय की ओर जाने वालों को भी मुसीबत ङोलनी पड़ी. कितने लोगों के कार्य संपादन में भी बाधा पहुंची है. जाम में फंसे लोगों ने कहा कि अगर शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक होती, तो जाम नहीं लगता. लोगों ने प्रशासन से ऐसी समस्याओं के समाधान की मांग की है.