28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा से बेहतर तालिम पा रहे स्थानीय युवा

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौनगर के उच्चतर मदरसा हमीदीया बालूगंज सदापुर का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. मदरसा के सचिव हाजी जुल्फकार अनवर ने जानकारी दी कि 1944 ई में स्थापित मदरसा महानंदा नदी कटाव से कई बार कटने के बावजूद 40 कमरे का विशाल दो मंजिला भवन में बच्चों की […]

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौनगर के उच्चतर मदरसा हमीदीया बालूगंज सदापुर का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. मदरसा के सचिव हाजी जुल्फकार अनवर ने जानकारी दी कि 1944 ई में स्थापित मदरसा महानंदा नदी कटाव से कई बार कटने के बावजूद 40 कमरे का विशाल दो मंजिला भवन में बच्चों की पढ़ाई हो रही है. खास कर अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए यह एक आदर्श मदरसा है. हेड मौलवी मो फूजेल अहमद ने बताया कि यहां के शिक्षक बहुत ही मेहनती है. इसी का परिणाम है कि यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का रिजल्ट हमेशा अच्छा होते आ रहा है. साथ ही कहा कि मदरसा में अरबी, फारसी, उर्दू के अतिरिक्त हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, समाज की पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की पढ़ाई की भी व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीण महबूब आलम, मो इमरान, मो इम्तियाज, अनवर हुसैन, अब्दुल हलीम आदि ने बताया कि मदरसा में वर्ग एक से फाजील समकक्ष एमए तक की पढ़ाई का व्यवस्था होने से यहां के छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. मदरसा की व्यवस्था को सुधारने में पूर्व हेड मौलवी स्व मो इद्रिश, मुफ्ती अब्दुल जब्बार, मौलाना इसयाल, मौलाना मोइनुद्दीन का सराहनीय योगदान रहा है. ज्ञात हो कि मदरसा में 12 सौ नामांकित बच्चों में 14 शिक्षक, तीन शिक्षकेत्तर कर्मी, 4 रसोइया कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें