28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय का ताला विलंब से खुलने पर हंगामा

फोटो नं. 31 कैप्सन-लोगों को समझाते पदाधिकारी प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोगरा के निर्धारित समय से कई घंटे बाद तक विद्यालय बंद रहने के कारण ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने हंगामा किया. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधिका रमण शर्मा ने विद्यालय पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया […]

फोटो नं. 31 कैप्सन-लोगों को समझाते पदाधिकारी प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोगरा के निर्धारित समय से कई घंटे बाद तक विद्यालय बंद रहने के कारण ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने हंगामा किया. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधिका रमण शर्मा ने विद्यालय पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया व विद्यालय में जड़े ताले को खुलवाया. जानकारी के अनुसार आज उक्त विद्यालय को खुला नहीं देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और अभिभावकों ने इस आशय की सूचना लगभग दस बजे अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि को दिया. फलस्वरूप बीडीओ कुमार सौरभ, बीइओ राधिक रमण शर्मा उक्त विद्यालय पहुंचे और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नंदिनी कुमारी को बुलवा कर विद्यालय का ताला ग्रामीणों एवं अभिभावकों को समझाते-बुझाते हुए खुलवाया. जबकि विद्यालय के गेट पर अपने निर्धारित समय से विद्यालय की शिक्षिका रीता सिंह एवं कविता कुमारी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने पिछले तीन दिनों से एमडीएम बंद होने की भी शिकायत किया. बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर संकुल समन्वयक अशोक कुमार मंडल, जदयू महादलित प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार रजक, मनोरंजन मेहता, शंभु कुमार सिन्हा, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्षा सीता देवी, नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. कहती हैं प्रधानाध्यापिकाप्रधानाध्यापिका नंदिनी कुमारी ने कहा कि आज प्रखंड संसाधन केंद्र कदवा में गुरु गोष्ठी का आयोजन पूर्व निर्धारित था. मैं वहीं गयी थी. विद्यालय की चाबी विद्यालय की एक शिक्षिका के पास छोड़ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें