36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ही हैं जदयू के सर्वमान्य नेता : मामुन

आबादपुर . बारसोई प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो मामुन रशीद ने नीतीश कुमार के पक्ष में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. बिहार के लिए वे विकास पुरुष थे और विकास पुरुष हैं. यदि वे पुन: मुख्यमंत्री का पद संभालते हैं, तो इससे बिहार में विकास को […]

आबादपुर . बारसोई प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो मामुन रशीद ने नीतीश कुमार के पक्ष में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. बिहार के लिए वे विकास पुरुष थे और विकास पुरुष हैं. यदि वे पुन: मुख्यमंत्री का पद संभालते हैं, तो इससे बिहार में विकास को गति मिलेगी एवं विरोधियों का मुंह बंद हो जायेगा. श्री रशीद के अनुसार नीतीश कुमार एक स्वाभिमानी नेता हैं. विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी की खराब प्रदर्शन की जिम्मेवारी अपने सर लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था. जिस पर उस समय पूरे जदयू परिवार में खलबली मच गयी थी और सभी ने एक सुर में उनसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था. इससे साफ पता चलता है कि उन्हें पद का कोई लोभ नहीं है. आज जब मांझी के नेतृत्व में पार्टी का ग्राफ दिनो-दिन गिर रहा है तथा विरोधियों को जुबान खोलने का मौका मिल रहा है, तो ऐसे समय में पार्टी के एक बड़े धर्रे के आग्रह पर पार्टी को बचाने के लिए जब पूर्व मुख्यमंत्री फिर से मुख्यमंत्री का पद संभालना चाहते हैं, तो इसमें हम सब उनके साथ हैं. प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ धर्मेंद्र सिंह, तपन पाल, राजेश वर्मा, विश्वनाथ पासवान, मो इमरान अली, श्रवण मंडल, जितेंद्र यादव, प्रकाश मंडल, शमीम आलम, सुनहसर हसनैन, राहेला खातून, अशफाक आलम, जुबेर आलम, रौनक आलम आदि जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार के पक्ष में अपनी राय जाहिर करते हुए राज्यपाल से उन्हें बहुमत साबित करने के लिए मौका देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें