जिसके साथ स्वयंसेवी संस्था जनजागरण टीम के सदस्यों को साथ लेकर भटवारा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आयोजित मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूर व योजना की समीक्षा करनी थी.
टीम के सदस्यों द्वारा लगातार सर्वेक्षण के बाद 498 लोगों का राय व समस्या को जन सुनवाई कार्यक्रम में सोमवार को प्रस्तुत किया गया. जहां मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, कटिहार महिला कॉलेज के प्राचार्य चंदना झा व जन जागरण स्वयंसेवी संस्थान के जिला रिसोर्स पर्सन रवि विश्वनाथ, सहायक दिलारचंद पासवान के उपस्थिति में समाधान किया गया. उपस्थिति सैकड़ों मजदूरों द्वारा एक ही बात अधिकारी से कहा जाता. वर्षो बीत गया लेकिन काम करने के बाद अब तक मजदूरी नहीं मिला. अगर हम किसानों के खेतों में काम करते तो कब का मजदूरी पा चुके होते. लेकिन हम किस अधिकारी के पास पहुंचे, जो हमें मेहनताना देंगे.
वहीं जन सुनवाई के दौरान मजदूरों द्वारा तू-तू-मैं-मैं भी हो गयी. जिस कारण कोढ़ा थाना में पुलिस बल को तैनात किया गया तथा मामले को शांत किया जा सका. जिस बात को लेकर पंचायत रोजगार सेवक वरुण राय ने उपस्थित मजदूर एवं पदाधिकारी के समक्ष साफ शब्दों में कहा कि पिछले छह माह से अधिक हो गया, पंचायत में आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है. हम कहां से रुपये देंगे. आवंटन प्राप्ति के बाद ही मजदूरी भुगतान संभव है. सर्वेक्षण कार्य में आमसभा से पारित सात सदस्यीय टीम में कलवा देवी, शकुंतला देवी, चुन्नू सोरेन, उमाशंकर राय, रामानंद मेहता, लहेरी देवी, कारू मुमरू को योजना के जांच तथा मजदूरों से बात कर उसकी राय को जन सुनवाई तक पहुंचा कर न्याय दिलाने का कार्य सौंपा गया था.