36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा: पंचायतों में हुआ अंकेक्षण

कोढ़ा: सरकारी निर्देश पर कटिहार जिला के छह पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य पहले चरण में कोढ़ा के भटवारा पंचायत में संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक सरकारी निर्देश के मुताबिक बीते दो फरवरी से लगातार 9 फरवरी तक आमसभा आयोजित कर सात सदस्यीय टीम गठित करना था. जिसके साथ स्वयंसेवी संस्था जनजागरण टीम के सदस्यों […]

कोढ़ा: सरकारी निर्देश पर कटिहार जिला के छह पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य पहले चरण में कोढ़ा के भटवारा पंचायत में संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक सरकारी निर्देश के मुताबिक बीते दो फरवरी से लगातार 9 फरवरी तक आमसभा आयोजित कर सात सदस्यीय टीम गठित करना था.

जिसके साथ स्वयंसेवी संस्था जनजागरण टीम के सदस्यों को साथ लेकर भटवारा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आयोजित मनरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूर व योजना की समीक्षा करनी थी.

टीम के सदस्यों द्वारा लगातार सर्वेक्षण के बाद 498 लोगों का राय व समस्या को जन सुनवाई कार्यक्रम में सोमवार को प्रस्तुत किया गया. जहां मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, कटिहार महिला कॉलेज के प्राचार्य चंदना झा व जन जागरण स्वयंसेवी संस्थान के जिला रिसोर्स पर्सन रवि विश्वनाथ, सहायक दिलारचंद पासवान के उपस्थिति में समाधान किया गया. उपस्थिति सैकड़ों मजदूरों द्वारा एक ही बात अधिकारी से कहा जाता. वर्षो बीत गया लेकिन काम करने के बाद अब तक मजदूरी नहीं मिला. अगर हम किसानों के खेतों में काम करते तो कब का मजदूरी पा चुके होते. लेकिन हम किस अधिकारी के पास पहुंचे, जो हमें मेहनताना देंगे.

वहीं जन सुनवाई के दौरान मजदूरों द्वारा तू-तू-मैं-मैं भी हो गयी. जिस कारण कोढ़ा थाना में पुलिस बल को तैनात किया गया तथा मामले को शांत किया जा सका. जिस बात को लेकर पंचायत रोजगार सेवक वरुण राय ने उपस्थित मजदूर एवं पदाधिकारी के समक्ष साफ शब्दों में कहा कि पिछले छह माह से अधिक हो गया, पंचायत में आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है. हम कहां से रुपये देंगे. आवंटन प्राप्ति के बाद ही मजदूरी भुगतान संभव है. सर्वेक्षण कार्य में आमसभा से पारित सात सदस्यीय टीम में कलवा देवी, शकुंतला देवी, चुन्नू सोरेन, उमाशंकर राय, रामानंद मेहता, लहेरी देवी, कारू मुमरू को योजना के जांच तथा मजदूरों से बात कर उसकी राय को जन सुनवाई तक पहुंचा कर न्याय दिलाने का कार्य सौंपा गया था.

जिसे सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे कर मनरेगा योजना के द्वारा हुए कार्य को जांच कर जन सुनवाई में रखी. मौके पर पंचायत के मुखिया मो अनवारूल हक, मनरेगा के सहायक अभियंता अजय कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक राजेश कुमार, कोढ़ा थाना के रामचंद्र प्रसाद, चंद्रदेव शर्मा के साथ-साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोग एवं सैकड़ों की संख्या में पंचायत के मनरेगा मजदूर एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें