कटिहार: जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को जिले के 16 केंद्रों में आयोजित हुई. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 6841 बच्चों ने फार्म भरा था, लेकिन परीक्षा के दिन 429 बच्चों की उपस्थिति हुई. जिले में बनाये गये 16 केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.
इसकी जानकारी डीइओ श्रीराम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण हो सके. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पांचवीं क्लास पास करके विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. इस परीक्षा का रिजल्ट दिल्ली से प्रकाशित किया जाता है. मेधा सूची में सफल परीक्षार्थियों का नाम आने पर उनको जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन किया जाता है.