कटिहार : डीजल व पेट्रोल की कीमतों में लगातार कमी हो रही है. लेकिन आमलोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. खेती करनेवाले किसानों को डीजल के दाम कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन ऑटो, बस, कार सहित विभिन्न वाहनों में यात्रा करने वाले आमलोगों को राहत नहीं मिली है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी होने का श्रेय ले रहे हैं. आमलोगों के बीच भी इस बात की चर्चा हो रही है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद डीजल व पेट्रोल के दामों में लगातार कमी हो रही है. आमलोगों को यह उम्मीद थी कि डीजल पेट्रोल के दाम में जिस प्रकार की कमी हो रही है, उससे किराया में भी कमी होगी.
लेकिन किराया अभी भी पुराने स्थिति में वसूले जा रहे हैं. किराया नियंत्रण पर न तो परिवहन विभाग का नियंत्रण हो पा रहा है और न ही जिला प्रशासन इसके प्रति संवेदनशील दिख रही है. जब डीजल 63 रुपये प्रतिलीटर व 82 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल की कीमत था, तब जो किराया लिया जा रहा था. आज जब 52 रुपये प्रतिलीटर डीजल व 63 रुपये पेट्रोल प्रतिलीटर की दर से बिक्री हो रहा है. तब भी उस समय का किराया अभी वसूला जा रहा है.