36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिवसीय सोहराय पर्व का शुभारंभ

प्रतिनिधि, कटिहारसंथाली समाज का वंदना के रूप में मनाया जाने वाला सोहराय पर्व शुरू हो गया. सदर प्रखंड के कटिहार पंचायत अंतर्गत टपका मांझी स्थान एवं जोहर स्थान के पुजारी रघुनाथ हांसदा, प्रधान पटवारी मरांडी, सचिव गंगाराम हांसदा के द्वारा विधि विधान के साथ त्योहार को छह दिनों तक के लिए शुरू किया गया. सदियों […]

प्रतिनिधि, कटिहारसंथाली समाज का वंदना के रूप में मनाया जाने वाला सोहराय पर्व शुरू हो गया. सदर प्रखंड के कटिहार पंचायत अंतर्गत टपका मांझी स्थान एवं जोहर स्थान के पुजारी रघुनाथ हांसदा, प्रधान पटवारी मरांडी, सचिव गंगाराम हांसदा के द्वारा विधि विधान के साथ त्योहार को छह दिनों तक के लिए शुरू किया गया. सदियों से चलती आ रही पूर्वजों का यह परंपरा नृत्य संगीत गीत के साथ मनाया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कर रहे मनोज हांसदा बताते हैं कि त्योहार पूस माह में मनाया जाता है, जिस पर हमारा समाज निर्भर है. गाय, बैल आदि माल-मवेशी का पूजा अर्चना किया जाता है. साथ ही समाज के बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं कृषि एवं गांव समाज के कल्याण के लिए वंदना किया जाता है. इसे वंदना पर्व के रूप में भी जाना जाता है. त्योहार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होने से ही भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण रहेगी. उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व देश के मूल त्योहारों में एक है. कटिहार में देश का सभी त्योहार समावेश है. संथाल समाज परंपरागत विधि पर निर्भर हैं. शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा उपेक्षा से लोग निराश हैं. मौके पर लोजपा नेता श्रीलाल उरांव मो मोहसीन, विनोद साह, जेपी छात्र मोर्चा के महामंत्री अभिजीत झा, मसूद आलम, पंच प्रकाश विश्वास, उमेश चौहान, शुकूरमुनि सोरेन, ममता मुर्मू, मनोज हंसदा, राजेश हंसदा, अजय हंसदा, सुनिता हंसदा, गंगा राम मरांडी, राजू हंसदा, ताला सोरेन, अरुण टुडू, बड़की हंसदा, जितन मुर्मू, रवि सोरेन, मनोज सोरेन, गणेश सोरेन सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें