मनिहारी. रेलवे की ओर से रेल दुर्घटना के बाद बचाव व यात्रियों को सहायता देने के लिए पूर्वाभ्यास मनिहारी रेलवे गेट के समीप किया गया. इस पूर्वाभ्यास की जानकारी रेल के वरीय पदाधिकारियों को ही थी. मनिहारी में बुधवार अहले सुबह ट्रेन की दुर्घटना की अफवाह फैल गयी. इसके बाद आस पास के लोग जमा होने लगे.
कटिहार से विशेष सहायता ट्रेन भी मनिहारी पहुंचा. इसमें आरपीएफ, जीआरपी व स्पेशल बल मौजूद थे. मौके पर डीआरएम अरुण कुमार शर्मा, रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा, सिविल सर्जन सुभाष पासवान, बीडीओ श्रीराम पासवान सहित कटिहार रेल के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.