कटिहार: अब सरकारी बैठकों में प्लास्टिक बंद बोतल का उपयोग नहीं होगा. बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि प्रारंभिक तौर पर पर्यावरण के हित को ध्यान में रखते हुए विभागीय बैठकों में प्लास्टिक बोतल बंद पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाय.
उसके स्थान पर शीशा या स्टील के ग्लास का उपयोग करें. दरअसल, बढ़ती जनसंख्या एवं बदलती जीवन शैली के कारण पर्यावरण पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है. ऐसे में प्लास्टिक पर्यावरण के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है. भारत सरकार ने चालीस माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक थैलो पर पूर्व में भी प्रतिबंध लगा दिया है.