बलिया: बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिझाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र (216) को आबादी वाले क्षेत्र से दूर बनाये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इससे पोषक क्षेत्र के बच्चों को केंद्र आने में कठिनाई हो रही है. उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के सटे एक पोखर है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को उसमें कभी भी गिरने का डर लगा रहता है.
ग्रामीणों ने बताया कि बाल विकास के अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए था. अब जबकी केंद्र में भवन बन गया है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी बनाने की मांग की है. आंगनबाड़ी सेविका फहमीदा खातून से पूछने पर बताया कि पोषक क्षेत्र के बच्चे केंद्र आते हैं.
साथ ही बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. केंद्र में पीने का पानी की व्यवस्था, शौचालय नहीं होने से परेशानी हो रही है. वहीं बाल विकास पदाधिकारी कदवा अनिता कुमारी ने बताया कि भूमि उपलब्ध होने पर भवन बनाया गया. पीने के पानी, शौचालय, चहारदीवारी आदि सुविधा का प्रयास किया जा रहा है.