कटिहार: जिला जज राधाकृष्ण ने बारसोई में न्यायालय का भवन बनाने के लिए मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अनुमंडल परिसर के पश्चिमी भाग में खाली पड़ी जमीन को स्थायी न्यायालय के लिए उपयुक्त बताया.
वहीं वर्तमान में न्यायालय चलाने के लिए अनुमंडल कार्यालय भवन के तीन-चार बड़े कमरे को चुना तथा इसे ही उपयुक्त बताया. जिला जज श्री कृष्ण ने मौके पर उपस्थित एसडीओ डॉ महेंद्र पाल से इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा तथा कहा कि संभवत: एक महीने में न्यायालय का कार्य बारसोई में आरंभ हो जायेगा.
उपस्थित मुखिया प्रमोद कुमार साह ने कहा कि बारसोई में न्यायालय प्रारंभ हो जाने से अब अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को न्यायालय से संबंधित कार्य के लिए कटिहार नहीं जाना होगा. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी. निरीक्षण में मुख्य रूप से एडीजे आरपी सिंह, एसडीओ श्री पाल, डीसीएलआर भागवत प्रसाद, डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, प्रमोद कुमार साह, जयप्रकाश सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे.