कुरसेला : थाना क्षेत्र के मिलकी गांव के एक किशोरी के साथ मंगलवार को दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी गांव का ही एक किशोर है. पीड़िता किशोरी दिवंगत पूर्व सरपंच राम सगुनी महतो की पुत्री है.
पीड़िता की मां सावित्री देवी ने दुष्क र्म की घटना के बाबत कुरसेला थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना पुलिस कांड संख्या– 80/13 में भादवि धारा 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए दुष्कर्म के आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना संदर्भ की जानकारी पीड़िता की मां सावित्री देवी ने बताया कि गांव के समीप कोयली बहियार में (17) पुत्री वादनी कुमारी (काल्पनिक) नाम के साथ पशुओं के लिए चारा काटने गयी थी. उन्होंने बताया कि पुत्री को खेत के मेढ़ पर बैठाकर वह मकई खेत में चारा काट रही थी.
इसी बीच गांव के पप्पू कुमार मंडल (15) साइकिल से आया और मेरी बेटी को दूसरे मकई खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुत्री के चिल्लाने की आवाज पर ध्यान नहीं दे सकी. बाद में चारा काट रही दूसरी महिलाओं से दुष्कर्म किये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद वह मकई के खेत में पुत्री को तलाशने लगी. पुत्री के नहीं मिलने पर इसकी जानकारी गांव वालों दिया.
ग्रामीणों के सहयोग से पुत्री को दुष्कर्मी सहित मकई खेत से बाहर निकाला गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दुष्कर्म के आरोपी के परिवार जान से मारने की धमकी दे रहे है. उधर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए कटिहार भेज दिया है.