कटिहार: विकास भवन के सभागार में बुधवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक में 143 करोड़ की योजना को हरी झंडी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्षा अंजली देवी ने किया. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह ने संचालन किया.
डीडीसी ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया. चर्चा और बहस के बाद प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक की जानकारी देते हुए डीडीसी श्री साह ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत, प्रखंड, नगर पंचायत मनिहारी व नगर निगम कटिहार द्वारा पारित योजनाओं को इस बैठक में पारित किया गया.
उन्होंने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि का 33 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना का 10 करोड़ तथा मनरेगा का 100 करोड़ की योजना को पारित किया गया. जिला योजना समिति ने किया अनुमोदन जिला परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव को जिला योजना समिति ने अनुमोदित कर दिया. बैठक में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिप उपाध्यक्ष नाजिर हुसैन, जिप सदस्य नीरज यादव सहित कई जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख व कई अधिकारी मौजूद थे.