* प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण
बारसोई : प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का बीडीओ रागिनी साहू ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले सुबह 9.10 बजे कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार गयी. उन्होंने निरीक्षण में पाया कि वहां कोई भी उपस्थित नहीं था. उसी वक्त विद्यालय के प्रधान शिक्षक बैधनाथ राय आये और बीडीओ की उपस्थिति में कार्यालय का ताला खोला. 9.15 मिनट में दो और शिक्षक आयी. बीडीओ श्रीमति साहू लगभग 15 मिनट विद्यालय में रही तब तक कोई भी शिक्षक नहीं आये.
वही प्रधान शिक्षक से जब निरीक्षण पंजी मांगा गया तो वो दिखाने में असमर्थ रही. बीडीओ ने प्रधान शिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश तथा व्यवस्था में सुधार करने का आदेश दिया. वहां से प्राथमिक विद्यालय बारसोई निरीक्षण करने गयी जहां एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को अनुपस्थित पाया तथा प्रधान शिक्षक अंकुश कुमार को एमडीएम की गुणवत्ता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये. वहां से लगभग 9:45 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकैतपूजा गयी. जहां सभी शिक्षक तो उपस्थित थे. परंतु कार्यालय निरीक्षण के क्रम में ढेर सारी कमियां नजर आयी. उपस्थिति पंजी को छोड़ सभी पंजी आलमारी मं बंद थे.
प्रधान शिक्षक साहबुज्जामा से जब आलमीरा से अन्य पंजी निकालने को कही गयी तो वे भी दिखाने में असमर्थ रही. बीडीओ श्री मति साहू ने बताया की इन विद्यालयों के कई शिकायत मिल रहे थी. जांच के क्रम मे सच्चई भी सामने आयी. वहीं विद्यालय के निरीक्षण से प्रखंड के सभी विद्यालय में हड़कंप मच गया.
सभी अपनी कमी को दूर करने एवं समय की पावंदी पर ध्यान दे रहे थे. अनुपस्थित पाये जाने वाल शिक्षकों में कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार के कल्याणी दास, सावित्री देवी, अपर्णा मजुमदार, बबीता कुमारी, इशरत प्रवीण, सुषमा बोसाक, रोमा जायसवाल आदि शामिल है. बीडीओ श्री मति साहू ने कार्रवाई की बात कही है.