28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने किया मोंगरा गांव का दौरा

कटिहार . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा में भूमि विवाद में हुई गोलीकांड की भाकपा माले ने तीव्र निंदा की है. माले के पूर्व विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने मोंगरा गांव का दौरा किया तथा प्रभावित परिवार से मिल कर स्थिति की जानकारी हासिल किया. प्रभावित परिवार से […]

कटिहार . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा में भूमि विवाद में हुई गोलीकांड की भाकपा माले ने तीव्र निंदा की है. माले के पूर्व विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने मोंगरा गांव का दौरा किया तथा प्रभावित परिवार से मिल कर स्थिति की जानकारी हासिल किया.

प्रभावित परिवार से मिलने के बाद पूर्व विधायक श्री आलम व माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड असगर अली ने कहा कि सिकमी जमीन को अंचलाधिकारी के द्वारा नये खरीदार के नाम से जमाबंदी कर भूमाफिया का मनोबल को बढ़ाया जा रहा है. इस धंधे में राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व अंचल पदाधिकारी की मिलीभगत होती है. माले नेताओं मोंगरा निवासी जमीर लाल उरांव व उनकी पत्नी पर अपराधी भू-माफिया द्वारा गोली मार कर की गयी हत्या की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को इस हत्याकांड के विरोध में जिला मुख्यालय का घेराव किया जायेगा.

पीडि़त परिवार को 10 लाख का मुआवजा तथा आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की जायेगी. माले नेताओं ने कहा कि बारसोई के नरेश रजक की मृत्यु के बाद अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई द्वारा घोषित 3 लाख की राशि अब तक नहीं मिली है. प्रतिनिधिमंडल में विशुनदेव उरांव, गिरधारी उरांव, सागर पासवान, भुला आदि शामिल थे. बाद में मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें