मनिहारी: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने नवाबगंज के सिंधियन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र 43 का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. सीडीपीओ ने नए भवन में आंगनबाड़ी केंद्र सुचारु रूप से चलाने का निर्देश सेविका व सहायिका को दिया.
उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पोषक क्षेत्र के लोगों को शत प्रतिशत देने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र पर बच्चों को सभी सुविधा दी जाय.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन से स्थानीय लोग भी खुश दिखे. मौके पर नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह, उपमुखिया अनिल सिंह, आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका राजश्री चौधरी, आंगनबाड़ी सेविका मुन्नी देवी, रीता देवी, राजकुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी चंदा, सीमा कुमारी, सहायिका अनामिका भारती आदि मौजूद थे.