फोटो-11 कैप्सन-डीएम से फरियाद करने पहुंचे लोग प्रतिनिधि, कटिहार गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में सात दर्जन से भी अधिक फरियादियों ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से जमीनी विवाद, बीपीएल कार्ड, आंगन बाड़ी केंद्र में अनियमितता, पोशाक राशि वितरण में अनियमितता सहित अन्य मामले को लेकर आवेदन दिया. आवेदन देने वालों में बरारी प्रखंड के अमिनाबाद मील टोला निवासी राकेश कुमार जिसने आंगनबाड़ी सेविका के बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम प्रकाश कुमार को आवेदन सौंपा है. अपने आवेदन में राकेश ने दर्शाया कि बरारी प्रखंड के बरेटा पंचायत के वार्ड नं- 17 मुसहरी टोला में सेविका बहाली में हरिजन सीट आरक्षित था. आवेदन की तारिक 24 नंवबर से 3 दिसंबर 2014 था. 12दिसंबर 2014 को मेघा सूची में चिपकाया गया कि आवेदिका पुष्पलता कुमारी जिसका प्राप्तांक 74.86 प्रतिशत अंक था. जो जाति से अंत्यंत पिछड़ी है बावजूद पूनम कुमारी का उस केंद्र में बहाल हो गयी. मनिहारी थाना क्षेत्र के बड़ी हंसवर निवासी प्रेम लाल ठाकूर ने लाल कार्ड जमीन का लगान रशीद देने के संबंध में, जमीनी विवाद को लेकर कोढ़ा गोंदवाड़ा निवासी शेख सोहेब ने आवेदन दिया आवेदन देने से पूर्व उसने बताया कि वह तीसरी बार आवेदन दे रहे है बावजूद मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है. कोढ़ा थाना के मकई पुर निवासी रंजीत कर्मकार पिता कर्मचंद कर्मकार ने पारिवारिक विवाद को लेकर आवेदन दिया. उपरोक्त आावेदन को लेकर डीएम ने सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
डीएम के जनता दरबार में सात दर्जन से अधिक मामले पहुंचे
फोटो-11 कैप्सन-डीएम से फरियाद करने पहुंचे लोग प्रतिनिधि, कटिहार गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में सात दर्जन से भी अधिक फरियादियों ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से जमीनी विवाद, बीपीएल कार्ड, आंगन बाड़ी केंद्र में अनियमितता, पोशाक राशि वितरण में अनियमितता सहित अन्य मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement