Advertisement
पंचतत्व में विलीन हुए भोला राय
मनिहारी (कटिहार) : कदवा विधायक व दादा के नाम से मशहूर स्व भोला राय का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मनिहारी गंगा तट पर रविवार को किया गया. स्व भोला राय के पार्थिव शरीर को दिन के 2.20 बजे उनके भतीजे मधु राय ने मुखाग्नि दी. स्व भोला राय का निधन सोनैली स्थित उनके […]
मनिहारी (कटिहार) : कदवा विधायक व दादा के नाम से मशहूर स्व भोला राय का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मनिहारी गंगा तट पर रविवार को किया गया. स्व भोला राय के पार्थिव शरीर को दिन के 2.20 बजे उनके भतीजे मधु राय ने मुखाग्नि दी.
स्व भोला राय का निधन सोनैली स्थित उनके आवास पर शनिवार शाम को हुआ था. भाजपा नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी, डीएम प्रकाश कुमार, एसपी छत्रनील सिंह सहित कई विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद की उपस्थिति में गंगा तट पर स्व राय के पार्थिव शरीर को शोक सलामी दी गयी. भाजपा नेता सुशील मोदी ने गंगा तट पर कहा कि राजनीति में इस प्रकार के लोग कम ही हैं. कदवा विधायक श्री राय ने सादगी से जीवन जिया. उन्होंने जनसंघ काल से पार्टी की सेवा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement