36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम: आमसभा बना राजनीतिक का अखाड़ा

फोटो संख्या-40 कैप्सन-सांसद तारिक अनवर प्रतिनिधि, आजमनगरप्रखंड के निमौल पंचायत के निमौल गांव जिसे सांसद ने आदर्श गांव बनाने के लिए गोद लिया है, वहां शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया. लेकिन आमसभा राजनीतिक का अखाड़ा बन कर रह गया. दरअसल, जिला प्रशासन ने पहले राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्रामसभा आयोजन की तैयारी […]

फोटो संख्या-40 कैप्सन-सांसद तारिक अनवर प्रतिनिधि, आजमनगरप्रखंड के निमौल पंचायत के निमौल गांव जिसे सांसद ने आदर्श गांव बनाने के लिए गोद लिया है, वहां शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया. लेकिन आमसभा राजनीतिक का अखाड़ा बन कर रह गया. दरअसल, जिला प्रशासन ने पहले राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्रामसभा आयोजन की तैयारी की थी. सांसद सहित कई नेता व अधिकारी उपस्थित थे. सांसद तारिक अनवर ने वहां दो लाइनों का संबोधन करते हुए कहा गया कि हम आपके सम्मान के लिए आये हैं. सरकारी स्तर पर तो आमसभा अस्पताल कंपाउंड पर रखा गया है. कह कर वहां आमसभा में शिरकत करने चले गये. जहां सांसद के साथ मंचासीन नेता सहित जिला एवं अनुमंडल प्रशासन मंच की शोभा किसी के सम्मान का हनन कर किसी और को दे रहे थे. उक्त मंच के उद्घोषक इंजीनियर शाह फैसल (जन सहयोग) फाउंडेशन द्वारा किया गया था. जहां विभिन्न नेताओं सहित अधिकारियों द्वारा बिंदुवार क्रमश: भाषण दिया गया. वहीं दूसरी ओर डीएम के विरोध में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर घंटों प्रदर्शन कर विरोध जताया गया. मंच संचालन राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मुखिया संघ अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें