कटिहार. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लिपिक पद पर नियुक्ति के संबंध में शनिवार को कटिहार पियून एसोसिएशन ने डीएम प्रकाश कुमार को आवेदन सौंपा. अपने आवेदन में पियून एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दर्शाया है कि जिला पदाधिकारी के आदेश संख्या 897 स्थापना संख्या-14 दिनांक 15 जुलाई वर्ष 2011 द्वारा वित्तीय विभाग संकल्प संख्या 2937 के आलोक में चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों से लिपिक पद के लिए आवेदन लिया गया था.
लेकिन वर्ष 2011 से 2014 तक स्थापना उप समाहर्ता से सभी कर्मियों ने साक्षात्कार का अनुरोध किया लेकिन उन कर्मियों का साक्षात्कार नहीं हो पाया. जिससे परेशान होकर समूह घ के कर्मियों ने लिपिक पद पर नियुक्ति करने एवं सरकारी आदेश का अनुपालन को लेकर डीएम को आवेदन दिया. मौके पर पियून एसोसिएशन के अमरेंद्र झा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.