प्रतिनिधि, कटिहारप्राणपुर थाना क्षेत्र के मझेली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष का हिमायूं उर्फ बादल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की बाबत परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी. उधर दूसरे गुट के द्वारा आवेदन देने थाना पहुंचे कुछ लोगों को पुलिस ने मारपीट के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्ताफिक रहमान के पुत्र हिमायूं उर्फ कबीर व मो मंसूर के बीच जमीन विवाद को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था. हिमायूं के पिता के बयान के अनुसार कबीर उर्फ बादल बाजार अपने घर के काम से निकला था. पूर्व से मध्य विद्यालय मझोली के समीप मंसूर सहित कुल 13 लोग घात लगा कर हिमायूं का इंतजार कर रहे थे. हिमायूं के आते ही सभी आरोपियों ने लाठी-डंडे से उस पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेज दिया. प्राणपुर थाना पुलिस अमिनुल हक, गुलाम रसूल, हैदर अली एवं तौहिद आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, कटिहारप्राणपुर थाना क्षेत्र के मझेली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष का हिमायूं उर्फ बादल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement