फोटो नं. 31 कैप्सन-बीडीओ के दफ्तर में महात्मा गांधी के तस्वीर के समक्ष मंत्री का कलैंडर प्रतिनिधि, आजमनगरमहापुरुषों के समकक्ष सरकारी दफ्तर में राज्य के एक मंत्री की तस्वीर को एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने उतरवा दिया. मामला आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के दफ्तर का है. योजना में घालमेल शीर्षक से छपी खबर के आलोक में एसडीओ डॉ महेंद्र पाल प्रखंड मुख्यालय योजनाओं की संचिका की जांच व निरीक्षण करने पहुंचे थे. बीडीओ प्रेम कुमार पर योजनाओं में घालमेल सहित लापरवाही बरते जाने व बीडीओ कक्ष में सरकार के मंत्री श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी की तस्वीर महात्मा गांधी (राष्ट्रपिता) के समकक्ष देख तस्वीर को तुरंत उतरवा दिया. ज्ञातव्य हो कि प्रभात खबर ने आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार पर नियमों के विरुद्ध आदेशपाल को बनाया संवेदक को गंभीरता से लेते हुए लंबित पड़े कार्यों के साथ-साथ खबर से संबंधित योजनाओं की फाइलें देखा. ज्ञातव्य हो कि उक्त घालमेल का पर्दाफाश जिप अध्यक्षा अंजली देवी द्वारा योजनाओं की जांच क्रम में पाया गया था. उधर एसडीओ महेंद्र पाल ने कहा कि बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सरकारी दफ्तरों में जहां महापुरुषों के चित्र रहते हैं वहां बीडीओ द्वारा मंत्री की तस्वीर को महात्मा गांधी के समकक्ष दीवार पर लटका कर रखा गया था की फोटो देख कर एसडीओ खिन्न हों गये. बीडीओ दफ्तर में महात्मा गांधी के समक्ष मंत्री की तस्वीर मामले पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जायेगा.
BREAKING NEWS
बीडीओ के दफ्तर से मंत्री के कलैंडर को एसडीओ ने उतरवाया
फोटो नं. 31 कैप्सन-बीडीओ के दफ्तर में महात्मा गांधी के तस्वीर के समक्ष मंत्री का कलैंडर प्रतिनिधि, आजमनगरमहापुरुषों के समकक्ष सरकारी दफ्तर में राज्य के एक मंत्री की तस्वीर को एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने उतरवा दिया. मामला आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के दफ्तर का है. योजना में घालमेल शीर्षक से छपी खबर के आलोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement