36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां

कटिहार: पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. लेकिन कटिहार में ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है. बेतरीका से वाहनों का परिचालन हो रहा है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इन समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन के पास कोई विकल्प मानो नहीं है. प्रभात खबर ने […]

कटिहार: पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. लेकिन कटिहार में ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है. बेतरीका से वाहनों का परिचालन हो रहा है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इन समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन के पास कोई विकल्प मानो नहीं है. प्रभात खबर ने सोमवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों का पड़ताल किया. जिसमें पाया गया कि अधिकांश स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस कार्य ही नहीं कर रही है.

जिसके कारण नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालक आवागमन करते हैं. उसका परिणाम यह होता है कि शहर में हर पांच मिनट पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है और लोग परेशान होते हैं.

एक तरफा रास्ता में भी परिचालन

ट्रैफिक को दुरुस्त रखने के ख्याल से शहर के कई मार्गो को एक तरफा रास्ता बनाया गया है. जहां एक ही ओर से वाहनों का परिचालन होगा. परंतु ऐसा हो नहीं रहा है. शहीद चौक, बाटा चौक सहित शहर के कई चौक पर वाहनों का परिचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है.

इन स्थानों पर नहीं थे ट्रैफिक पुलिस

शहर के शहीद चौक जैसे व्यस्तम चौक पर भी सोमवार की दोपहर में ट्रैफिक पुलिस नदारद थे. जबकि यहां तीन से चार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती वाहनों को बेहतर ढंग से परिचालन के लिए लगाये गये हैं. एक भी नहीं थे परिणाम स्वरूप वाहन एक तरफा रास्ता को तोड़कर आराम से आ जा रहे थे. यही स्थिति जीआरपी चौक पर देखने को मिली यहां भी ट्रैफिक पुलिस अपने ड्यूटी से फरार थे. जिसके कारण सड़क पर ही बस, ऑटो को खड़ी कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जा रहा था. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. सहायक थाना के निकट अमर जवान चौक, मिरचाईबाड़ी बजरंगबली मंदिर चौक, अंबेदकर चौक पर एक भी ट्रैफिक के पुलिस ड्यूटी पर नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें